श्री चैतन्य चरित्रामृतम

Sunday 27 September 2020

भाव प्रार्थना

भजन करते करते जब साधक के अंदर एक और देह उत्पन्न हो जाता हैं 
जिसे भाव देह कहते है 
     भाव देह निरंतर इसी भाव में भरा रहता की मैं श्री जी की हूँ उनकी सखी हूँ इसी को *उपासना*
कहते हैं 
निरंतर अपने गुरु द्वारा दिए हुए भाव का दृढ़ता से चिंतन इसी से भाव देह विकसित होता हैं 
  *निरंतर भाव में रहना हि उपासनाहै *
जो गोपी रास में अपने परिजनों द्वारा रोक दी गयी थी 
वे उनसे भी प्रथम पहुँची  
जो देह से गईं थी 
क्योंकि भाव देह ही मिलता हैं 
भाव ही मिलन हैं 

भजन से भाव की वृद्धी होती हैं 
उपासना में भाव की स्तिथि रहती हैं