*💐श्री राधा रानी जी दिव्य आभूषणों के नाम💐*
ये परम परम।परम गोपनीय है
श्री राधा रानी जी के तिलक का नाम
स्मर यन्त्र
श्री राधा रानी जी के हार का नाम
हरिमनोहर
जो हरि का भी मन मोहित कर लेता है ।
श्री राधा रानी जी रत्नमय कान के आभूषण (बाला) का नाम
रोचन
चमकदार शोभायमान करने बाला
श्री राधा रानी जी के नासिका का मोती का नाम
प्रभाकरी
दीप्तिमान करने बाला।
श्री राधा रानी जी के लॉकेट का नाम
मदन
जिसमे गुप्त रूप से कृष्ण जी का चित्र विराजमान है।
श्री राधा रानी जी के मणिका का नाम
1 स्यमन्तक मणि
श्री राधा रानी जी के शोभाग्यमणि का नाम
1 पुष्प वंत
एक साथ सूर्य और चंद्र के उदित होने पर जो उज्ज्वलता प्रकाशित होती उसे भी लज्जित कर देती है शौभाग्य मणि।
श्री राधा रानी जी के श्री चरणों में (सोने के कडे ) का नाम
1 चटकाराव्
जिनकी झंकार चिड़ियों की आवाज़ से भी मधुर है।
श्री राधा रानी जी के बाजु बंद का नाम
मणिकरवुर
रंगविरंगी विचित्र मणियो से सुशोभित है
श्री राधा रानी जी नामांकित अंगूठी -
विपक्ष मद मर्दिनी
जो विपक्षा के मद का मर्दन कर दे।
श्री राधा रानी जी के करधनी का नाम
कांचन चित्रांगनी
श्री राधा रानी जी के वस्त्रों का नाम
1 मेघाम्बर( नीले रंग)
जो मेघो के समान नीले रंग के है श्री राधा रानी जी अत्यंत प्रिय है
2 कुरुविंद निभ( लाल रंग)
मणियो की चमक के जैसे लाल रंग के जो कृष्ण को अत्यंत प्रिय है।
श्री राधा रानी जी के नूपुरों का नाम
रत्न गोपुर
जिनकी झंकार कृष्ण को जड़वत बना देती है
श्री राधा रानी जी के मणि जड़ित दर्पण का नाम
सुधांशु दर्प हरण
जो अपनी शोभा से चंद्र के भी दर्प को चूर्ण विचूर्ण कर देता है
श्री राधा रानी जी स्वर्ण शलाका जिससे श्री राधा रानी जी अपने सुंदर नयनो में काजल लगाती ह।
नर्मदा
श्री राधा रानी जी की रत्न जड़ित कंघी का नाम
स्वस्तिदा
शुभता प्रदान करने वाली.
कुछ श्रृंगार आभूषणों के नाम शेष है यदि आपको भी कुछ के नाम ज्ञात हो तो हमारे साथ साझा करें हमे कमेंट करे ।।
श्री राधा राधा